Jab Desh Mein Hai Diwali: घर से हजारों मील दूर, जवानों की दीपावली
AajTak
घर से हजारों किलोमीटर दूर, दीपावली के दिन भी, भारतीय सीमा पर तैनात जवानों का जोश और उत्साह देखने लायक है. ये जवान हमारी सुरक्षा के लिए सरहदों पर तैनात रहते हैं, घर की यादें और उनका परिवार उनके दिल में बसे रहते हैं. ये जवान हमारे देश की शान हैं, और उनका बलिदान हमेशा हमारे दिलों में बसा रहेगा. दिवाली के दिन भी, उनका जीना-मरना और अनुत्तरित संघर्ष जारी है. वे न केवल बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं, बल्कि वहाँ रहने वाले लोगों की सुख दुख की भी साथी बने हुए हैं. फौज के डॉक्टर दिवाली के दिन भी सेवा में उपस्थित रहते हैं. इस खबर को देखकर हमें अपने जवानों के प्रति सम्मान और गर्व महसूस होता है.
दिवाली पर राहुल गांधी अलग अंदाज में दिखे, उन्होंने घर पेंट करने वालों के हाथ बंटाया, दीए बनाने वालों के वक्त गुजारा, उनके दुख-दर्द को समझा. राहुल गांधी सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर लिखा कि हुनरमंद लोग जो हमारे घरों को रोशन करते हैं, उनकी जिंदगी कितनी चुनौतियों से भरी हैं, राहुल के साथ प्रियंका गांधी के बेटे भी थे. राहुल ने दीये को लेकर उनसे बात भी की.
कांग्रेस ने राज्य के चुनाव प्रचार में पांच गारंटी दी थी. इनमें गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये, युवा निधि के तहत बेरोजगार ग्रेजुएट्स को दो साल के लिए 3 हजार रुपये व डिप्लोमाधारकों को 1500 रुपये, अन्न भाग्य योजना में गरीबी रेखा के नीचे हर परिवार को हर महीने प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम चावल और शक्ति स्कीम के तहत महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा और गृह ज्योति योजना के तहत हर घर को 200 यूनिट मुफ्ट बिजली शामिल है.
दिवाली की रात 10 बजे दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में PM 2.5 का लेवल 850 से 900 के बीच दर्ज किया गया. वहीं विवेक विहार में ये 1800 और पटपड़गंज में 1500 तक चला गया यानी तय सीमा से 30 और 25 गुना ज्यादा है. ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है. खासकर सांस संबंधित बीमारी वाले मरीज, बुजुर्गों और बच्चों के लिए सलाह दी गई है.