'छठ पर दिल्ली में हो सार्वजनिक छुट्टी', LG की सीएम आतिशी को चिट्ठी
AajTak
वर्तमान में छठ पूजा दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित छुट्टियों की सूची में शामिल है. लेकिन इस पर्व की महत्ता को देखते हुए एलजी ने एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखी है.
दिल्ली में छठ पूजा को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखकर छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य वाले दिन, 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है. वर्तमान में छठ पूजा दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित छुट्टियों की सूची में शामिल है. लेकिन इस पर्व की महत्ता को देखते हुए एलजी ने एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखी है.
दिवाली की रात 10 बजे दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में PM 2.5 का लेवल 850 से 900 के बीच दर्ज किया गया. वहीं विवेक विहार में ये 1800 और पटपड़गंज में 1500 तक चला गया यानी तय सीमा से 30 और 25 गुना ज्यादा है. ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है. खासकर सांस संबंधित बीमारी वाले मरीज, बुजुर्गों और बच्चों के लिए सलाह दी गई है.