चुनाव चिह्न के मुद्दे पर NCP शरद पवार गुट को चुनाव आयोग से राहत
AajTak
चुनाव आयोग ने 31 अक्टूबर के अपने आदेश में 'तुरही' चिह्न के मराठी अनुवाद 'तुतारी' को रद्द करने का फैसला किया है. तुरही बजाता हुआ आदमी (तुतारी) एनसीपी शरद पवार का चिह्न है.
चुनाव आयोग ने 31 अक्टूबर के अपने आदेश में 'तुरही' चिह्न के मराठी अनुवाद 'तुतारी' को रद्द करने का फैसला किया है. तुरही बजाता हुआ आदमी (तुतारी) एनसीपी शरद पवार का चिह्न है. लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार गुट ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में तुरही चिह्न के तुतारी के रूप में उल्लेख किए जाने से उन्हें बड़ा झटका लगा है. उन्होंने चुनाव आयोग से उनके चिह्न से मिलता-जुलता चिह्न न दिए जाने की मांग की थी. चुनाव आयोग ने भ्रम से बचने के लिए चिह्न के लिए तुतारी शब्द का इस्तेमाल न करके तुरही शब्द का इस्तेमाल करने का फैसला किया है.
चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार तुतारी शब्द का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बजाय विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को मुफ्त चिह्न बांटते समय इसके अंग्रेजी अनुवाद तुरही शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि शरद पवार गुट का चिह्न तुरहा बजाता हुआ आदमी (तुतारी) होगा.
इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, 'मैं इस फैसले के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद देती हूं. हमारा अनुरोध था कि उस चुनाव चिन्ह को सूची से हटा दिया जाए. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ. हमने फूल मांगा था, लेकिन हमें पंखुड़ी दी गई है. तुरही के चुनाव चिन्ह को लेकर भ्रम की स्थिति थी, जिसका खामियाजा हमें लोकसभा में भुगतना पड़ा. हमने उनके सामने सारे आंकड़े पेश किए. इस देश में चुनाव पारदर्शी तरीके से होने चाहिए.'
'मैंने बहुतों को कई पद दिए, बेटी को कुछ नहीं' तीन दिन पहले शरद पवार ने कहा था, 'एक वक्त था, जब औद्योगीकरण की वजह से कई कंपनियां पुणे के दक्षिण की ओर आ गईं. एयरबस को लेकर रतन टाटा ने फैसला लिया. उन्होंने कहा कि हम यह विमान विदेश से क्यों लें? उन्होंने इसे यहीं बनाने का फैसला लिया और नागपुर में जगह दे दी. अब आया मोदी जी का राज, उन्होंने कंपनी को फोन कर बताया कि फैक्ट्री गुजरात में बनेगी. महाराष्ट्र के हजारों बच्चों को काम मिलने वाला था और वह फैक्ट्री आज गुजरात चली गई.'
उन्होंने आगे कहा कि वेदांता फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट युवाओं को नौकरियां देती, मोदी साहब ने उन्हें बुलाया और फैक्ट्री गुजरात ले गए. प्रधानमंत्री राज्य का नही देश का होता है लेकिन उन्होंने केवल एक ही राज्य का विकास किया. उद्योग के मामले में महाराष्ट्र नंबर वन था, अब पांच पर चला गया है. रोजगार छीनने वाले लोगों का समर्थन नहीं किया जाएगा.
घर से हजारों किलोमीटर दूर, दीपावली के दिन भी, भारतीय सीमा पर तैनात जवानों का जोश और उत्साह देखने लायक है. ये जवान हमारी सुरक्षा के लिए सरहदों पर तैनात रहते हैं, घर की यादें और उनका परिवार उनके दिल में बसे रहते हैं. ये जवान हमारे देश की शान हैं, और उनका बलिदान हमेशा हमारे दिलों में बसा रहेगा. दिवाली के दिन भी, उनका जीना-मरना और अनुत्तरित संघर्ष जारी है. वे न केवल बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं, बल्कि वहाँ रहने वाले लोगों की सुख दुख की भी साथी बने हुए हैं. फौज के डॉक्टर दिवाली के दिन भी सेवा में उपस्थित रहते हैं. इस खबर को देखकर हमें अपने जवानों के प्रति सम्मान और गर्व महसूस होता है.
दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की रात फायरिंग. चाचा भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी गई. सामने आया फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो. घर के सामने दिख रहे थे तीन लोग. हमलावर ने पहले चाचा आकाश के छुए पैर, फिर दूसरे हमलावर को किया गोली चलाने इशारा. हमलावरों ने चाचा को घर में घुस कर मारी गोली. पीछा करने वाले भतीजे को भी मार डाला. देखें वीडियो.
दिवाली पर राहुल गांधी अलग अंदाज में दिखे, उन्होंने घर पेंट करने वालों के हाथ बंटाया, दीए बनाने वालों के वक्त गुजारा, उनके दुख-दर्द को समझा. राहुल गांधी सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर लिखा कि हुनरमंद लोग जो हमारे घरों को रोशन करते हैं, उनकी जिंदगी कितनी चुनौतियों से भरी हैं, राहुल के साथ प्रियंका गांधी के बेटे भी थे. राहुल ने दीये को लेकर उनसे बात भी की.
कांग्रेस ने राज्य के चुनाव प्रचार में पांच गारंटी दी थी. इनमें गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये, युवा निधि के तहत बेरोजगार ग्रेजुएट्स को दो साल के लिए 3 हजार रुपये व डिप्लोमाधारकों को 1500 रुपये, अन्न भाग्य योजना में गरीबी रेखा के नीचे हर परिवार को हर महीने प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम चावल और शक्ति स्कीम के तहत महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा और गृह ज्योति योजना के तहत हर घर को 200 यूनिट मुफ्ट बिजली शामिल है.