अनंत अंबानी का वनतारा तीन अफ्रीकी हाथियों को नई जिंदगी देने के लिए तैयार, ट्यूनीशिया से चार्टर्ड विमान से आएंगे
AajTak
अनंत मुकेश अंबानी द्वारा स्थापित वनतारा से ट्यूनीशिया के एक निजी वाइल्ड लाइफ फेसिलिटी ने संपर्क किया था, जो ऐसी जगह की तलाश में थी, जहां हाथियों की विशिष्ट आहार, आवास और चिकित्सा संबंधी जरूरतों को स्थायी रूप से पूरा किया जा सके.
28 से 29 साल के दो मादा और एक नर अफ्रीकी हाथियों को जल्द ही भारत के जामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर वनतारा में अपना नया घर मिलेगा. इस दिवाली अनंत अंबानी ने इन हाथियों को ट्यूनीशिया से वनतारा लाने के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की. अपने नए घर वनतारा में ये हाथी करुणा भरी देखभाल से एक नए जीवन की अनुभूति करेंगे.
बता दें कि अनंत मुकेश अंबानी द्वारा स्थापित वनतारा से ट्यूनीशिया के एक निजी वाइल्ड लाइफ फेसिलिटी ने संपर्क किया था, जो ऐसी जगह की तलाश में थी, जहां हाथियों की विशिष्ट आहार, आवास और चिकित्सा संबंधी जरूरतों को स्थायी रूप से पूरा किया जा सके.
इन हाथियों - अचटाम, कानी और मीना - को महज 4 साल की उम्र में बुर्किना फासो से ट्यूनीशिया शिफ्ट किया गया था. अब कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन एनडेंजर्ड स्पीशीज ऑफ वाइल्ड फॉना और फ्लोरा (CITES) के साथ सभी नियामक और कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. ये हाथी अब चार्टर्ड कार्गो एयरक्राफ्ट के जरिए भारत की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं.
दरअसल, लगातार चुनौतियों के कारण इन हाथियों को देखभाल के लिए एक ऐसे स्थान की जरूरत पड़ी, जहां उनकी जरूरतों का लंबी अवधि तक ध्यान रखा जा सके. कई साल तक इंसानी देखभाल के बाद उनका जंगल में लौटाना संभव नहीं था, इसलिए ऐसी जगह की खोज शुरू हुई, जहां हाथियों को प्राकृतिक और समृद्ध वातावरण में रखा जा सके. ये खोज वनतारा पर आकर खत्म हुई, जिसे हाथियों के शांतिपूर्ण और सुखद जीवन के लिए सबसे उपयुक्त स्थान माना गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता, तेलंगाना में किसान अपने वादे के मुताबिक छूट का इंतजार कर रहे हैं, इससे पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उन्होंने (कांग्रेस ने) कुछ भत्ते देने का वादा किया था, जो पांच साल तक लागू नहीं हुए. कांग्रेस किस तरह काम करती है, इसके कई उदाहरण हैं.
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने यूएसए स्थित दिलप्रीत सिंह से जुड़े एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 12 पिस्तौल, 16 मैगजीन और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं, आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
अगर शांति चाहते हैं तो युद्ध के लिए तैयार रहें यानी सेना अगर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है तो दुशमन जंग में उतरने के बार में नहीं सोचता. LAC पर भारतीय सेना की तैयारियों में पिछले 4-5 सालों में बड़ा उछाल आया है और उसी का नतीजा है कि चीन पीछे हटने को मजबूर हुआ है. 4 साल बाद देपसांग-डैमचोक में पैट्रोलिंग शुरू हो चुकी है. देखें वीडियो.
घर से हजारों किलोमीटर दूर, दीपावली के दिन भी, भारतीय सीमा पर तैनात जवानों का जोश और उत्साह देखने लायक है. ये जवान हमारी सुरक्षा के लिए सरहदों पर तैनात रहते हैं, घर की यादें और उनका परिवार उनके दिल में बसे रहते हैं. ये जवान हमारे देश की शान हैं, और उनका बलिदान हमेशा हमारे दिलों में बसा रहेगा. दिवाली के दिन भी, उनका जीना-मरना और अनुत्तरित संघर्ष जारी है. वे न केवल बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं, बल्कि वहाँ रहने वाले लोगों की सुख दुख की भी साथी बने हुए हैं. फौज के डॉक्टर दिवाली के दिन भी सेवा में उपस्थित रहते हैं. इस खबर को देखकर हमें अपने जवानों के प्रति सम्मान और गर्व महसूस होता है.
दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की रात फायरिंग. चाचा भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी गई. सामने आया फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो. घर के सामने दिख रहे थे तीन लोग. हमलावर ने पहले चाचा आकाश के छुए पैर, फिर दूसरे हमलावर को किया गोली चलाने इशारा. हमलावरों ने चाचा को घर में घुस कर मारी गोली. पीछा करने वाले भतीजे को भी मार डाला. देखें वीडियो.