'BJP का ऑफर था कि गुजरात छोड़ दो, हम सत्येंद्र जैन को छोड़ देंगे', अरविंद केजरीवाल का दावा
AajTak
गुजरात के अहमदाबाद में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ऑफर दिया था कि अगर हम गुजरात छोड़ दें तो वह सत्येंद्र जैन को छोड़ देंगे. इसके साथ ही महाठग सुकेश चंद्रशेखर की सत्येंद्र जैन के खिलाफ चिट्ठी को 'बीजेपी की मनोहर कहानियां' बताया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इंडिया टुडे-आजतक के टाउनहॉल में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने गुजरात चुनाव समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के मामले पर कहा कि हमारे पास बीजेपी का ऑफर आया था, इसमें कहा गया था कि गुजरात छोड़ दो, हम सत्येंद्र जैन को छोड़ देंगे.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा सत्येंद्र जैन पर लगाए गए आरोप को लेकर कहा कि बहुत पहले मनोहर कहानियां आती थीं, ऐसे ही ये सब बीजेपी की मनोहर कहानियां हैं. ये सब मोरबी में हुए हादसे से ध्यान भटकाने को लिए किया गया था, लेकिन ये बीजेपी की मनोहर कहानियां कोई नहीं खरीदेगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन को और 3 महीने जेल में रख लो. हमें तोड़ नहीं पाओगे. हम जनता की बात रखते हैं. सत्येंद्र जैन की याचिका के पूरे प्रोसीजर को समझना चाहिए कि 15 सितंबर के आसपास बेल मिलती है. फिर जज बदलो, सबूत नहीं दे पाए तो जज बदलो. उसके बाद 1.5 महीने से जज बदलने की कार्रवाई चल रही है अब 10 दिन पहले जमानत कार्यवाही शुरू हो पाई है.
गुजरात चुनाव पर चर्चा करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने यहां काम किया होता ता 27 साल बाद हमें गुजरात में जगह नहीं मिलती. साथ ही कहा कि गुजरात के लोग केजरीवाल को अपना भाई मानने लगे हैं, अपने परिवार का हिस्सा समझने लगे हैं. मैंने भी गुजरात के लोगों को प्रॉमिस किया है कि हमारी सरकार बनेगी, तो मैं आपके परिवार का हिस्सा बनकर जिम्मेदारी संभालूंगां.
ये भी देखें
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.