![Bird Strike: विमान से क्यों टकराते हैं पक्षी? क्या हैं इससे बचने के उपाय? जानें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/23/952078-plane-1.jpg)
Bird Strike: विमान से क्यों टकराते हैं पक्षी? क्या हैं इससे बचने के उपाय? जानें
Zee News
एक अनुमान के मुताबिक औसतन हर रोज 34 पक्षी विमान से टकराते हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हर साल विमान कंपनियों को बर्ड स्ट्राइक की वजह से 7 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होता है.
नई दिल्ली: जुमा के रोज जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुंबई (Mubai) से जयपुर (Jaipur) पहुंची गो एयर (Go Air) की फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया. हादसे के बाद विमान का नोजल डैमेज (nasal damage) हो गया. हालांकि, हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ. पाइलट ने अपनी सूझ बूझ से तैयारे को एयरपोर्ट पर उतारा. विमान को चेक करने के बाद इंजीनियरों ने विमान को दोबार उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी. दिल्ली से इसके पुर्जे मंगवा कर इसे शाम तक ठीक किया गया और फिर उड़ान भरने की इजाजत दी गई.
इंजन में लगी आग विमान से पक्षी के टकराने को बर्ड स्ट्राइक (Bird strike) कहा जाता है. यह पहला मौका नहीं है जब कोई चिड़िया किसी विमान से टकराई हो और उसे नुकसान हुआ हो. इससे पहले इसी माह के शुरूआत में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नजर आ रहा था कि विमान में आग लगी थी और यात्री इससे उतर कर भाग रहे थे. यह हादसा अमेरिका के न्यू जर्सी में मौजूद अटलांटिक सिटी एयरपोर्ट (Atlantic City Airport) में हुआ था. विमान जैसे ही एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला था उससे एक पक्षी टकरा गया और विमान (Plane) हादसे का शिकार हो गया. विमान में 100 यात्री सवार थे. लेकिन विमान के अलावा किसी को भी नुकसान नहीं हुआ.
![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.