Birbhum Violence: CM ममता के बंगाल-UP तुलनात्मक बयान पर भड़की BJP, देखें क्या बोले संबित पात्रा
AajTak
पश्चिम बंगाल हिंसा की तुलना यूपी से करने पर भड़की बीजेपी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने ममता की जगह उन्हें निर्मम दी कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह की हत्याएं हो रही हैं ऐसा यूपी में कभी नहीं हुआ. उधर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थोड़ी देर पहले बीरभूम के रामपुरहाट गांव पहुंचीं. जहां उन्होंने हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. जिनके घर जले हैं उन्हें एक लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिया जाएगा. साथ ही मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सीएम कोटे से सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.