Birbhum Violence: बीरभूम हिंसा पर पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों क्या किया आग्रह?
AajTak
बीरभूम जिले में टीएमसी नेता की हत्या से भड़की भीड़ ने करीब एक दर्जन घरों को बाहर से बंद करके आग लगा दी, जिसमें 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विशेष जांच दल यानी SIT का गठन किया है. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल बीरभूम हिंसा पर शोक प्रकट किया है और उम्मीद जताई है कि ममता बनर्जी की सरकार इस घटना के दोषियों को जरूर सजा दिलवाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसे मुहैया कराई जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.