
Bikaner में देशभक्ति की दीवानगी की हद, गोलगप्पों से लिख दिया Olympic जीत का संदेश
Zee News
धर्मेंद्र ने इस बार ओलंपिक गेम्स को देखते हुए अपने देश भक्ति और खेलों के प्रति दीवानगी की हद को देश के सामने रखा है.
Bikaner: जापान (Japan) के टोक्यो शहर में दुनिया के सबसे बड़े खेल के महाकुम्भ यानी ओलंपिक गेम्स का आग़ाज़ हो चुका है. देश का हर शख़्स अपने-अपने अंदाज़ में शुभकामनाएं दे रहा है और ये उम्मीद कर रहा है कि इस बार देश के नाम कई मेडल और जीत का इतिहास लिखा जाएगा. ऐसे में शुभकामनाओं का दौर जारी है. बीकानेर के एक कलाकार ने अपने अनोखे अंदाज़ में गोलगप्पों से लिख ओलंपिक जीत का अनोखा संदेश लिखा है. INDIA ...... INDIA ...... आज पूरे देश में पीएम मोदी से लेकर हर आदमी और खिलाड़ियों की ज़ुबान पर एक ही शब्द है, वो है INDIA और इसके ओलंपिक में जीत के लिए दी जाने वाली दुआओं का. ऐसे में बीकानेर में एक शख़्स ने अपनी आर्ट के ज़रिए कुछ ऐसा ही अनोखे अंदाज में संदेश लिखकर खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं. इस शख़्स का नाम धर्मेंद्र अग्रवाल (Dharmendra Agarwal) है, जो अपने खाना और अलग-अलग व्यंजन बनाने के ऐसे अनोखे कारनामों से लिम्का बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम लिखवा चुके हैं.More Related News