
Bihar Unlock 3: 6 जुलाई तक अनलॉक-3 का ऐलान, जानिए कहां और किन चीज़ों में मिली छूट
Zee News
बिहार में वज़ीरे आला नीतीश कुमार ने अनलॉक-3 का ऐलान कर दिया है. लेकिन इस दौरान सूबे में नाइट कर्फ्यू अब भी जारी रहेगा.
पटना: मुल्क भर में कोरोना के मामलों में कमी के साथ ही अब रियासतें लॉकडाउन में रियायतें दे रही हैं. इसी के मद्देनज़र बिहार हुकूमत ने भी राज्य में अब अनलॉक प्रक्रिया के तीसरे मरहले को (Unlock 3 in Bihar) लेकर बड़े फैसले लिए हैं. कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी, रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। (1/2) (2/2) पार्क एवं उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे। अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। आज दारुल हुकूमत पटना में नीतीश कुमार की क़यादत में अनलॉक 3 को लेकर एक बैठक हुई. इसमें 23 जून से लेकर 6 जुलाई तक रियासत में अनलॉक 3 लागू किए जाने को लेकर फैसला किया गया है. अब 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी और गैर-सरकारी दफ़्तर 100 फीसद मौजूदगी के साथ काम करे सकेंगे. वहीं, दुकानों को शाम 7 बजे तक खुलने की छूट दी गई है और नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. वज़ीरे आला नीतीश कुमार ने ट्विट के जरिए इसकी जानकारी दी. — Nitish Kumar (@NitishKumar)More Related News