
Bihar: Patna में 2 सगे भाइयों के शव बरामद, मां और भाई गिरफ्तार
Zee News
Dead Bodies Of Two Kidnapped Brothers Found In Patna: एक भाई शव नौबतपुर थाना क्षेत्र के सोन कैनाल के पास से जबकि दूसरे का शव जानीपुर थाना के धराईचक गांव से बरामद किया गया. किडनैपिंग के बाद दोनों की हत्या करके शव को बोरे में बंद कर अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया गया.
पटना: बिहार (Bihar) के पटना (Patna) से दो सगे भाइयों की किडनैपिंग और बेरहमी से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला (Dead Bodies Of Two Kidnapped Brothers Found) सामने आया है. जिसका आरोप मृतकों की सौतेली मां और सौतेले भाइयों पर लगा है. पुलिस (Police) ने आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि पटना के नेउरा थाना इलाके से किडनैप (Dead Bodies Of Two Kidnapped Brothers Found) दो भाइयों का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में मृतकों की सौतेली मां और सौतेले भाइयों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.More Related News