
Bihar: Mother ने की 8 साल की Daughter की हत्या, पति से झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम
Zee News
Mother Killed Eight Year Old Daughter: पूछताछ के दौरान जखीरा के पति ने खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी बुरे दौर से गुजर रही थी क्योंकि जखीरा खातून को अपने पति पर शक था कि उसने दूसरी शादी की है. जखीरा और सैफुल ने 10 साल पहले लव मैरिज की थी.
पटना: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला ने पति के साथ मारपीट के बाद अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या (Mother Killed Daughter) कर दी. इसके बाद महिला ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. पटना के मुफस्सिल पुलिस (Police) स्टेशन के एसएचओ (SHO) रणजीत कुमार ने कहा कि महिला की पहचान जखीरा खातून के तौर पर हुई है. उसे शक था कि उसके पति मोहम्मद सैफुल ने किसी दूसरी महिला से भी शादी की हुई है. शुक्रवार को उनका इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जखीरा खातून ने अपनी और अपनी 8 साल की बेटी को कमरे के अंदर बंद कर दिया. उसने गुस्से में अपनी बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या (Mother Killed Eight Year Old Daughter) कर दी.More Related News