
Bihar Lockdown: बिहार में बढ़ा लॉकडाउन, 25 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां, जानिए नई गाइडलाइंस
Zee News
Lockdown extended in Bihar: वज़ीरे आला नीतीश कुमार ने बिहार में मज़ीद 10 दिनों के लिए कोरोना लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है.
पटना: रियसते बिहार में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए वज़ीरे नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को 10 दिन के और बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे ये लॉकडाउन 16 मई से 25 मई तक रियासत भर में लगू रहेगा. वज़ीरे नीतीश कुमार ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कहा, 'आज मुआविन वज़ीरों और अफसरों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की हालत का जायज़ा लिया गया. लॉकडाउन का मुस्बत असर दिख रहा है. इसलिए बिहार में अगले 10 दिनों यानी 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया गया है.'More Related News