
Bihar Crime News: मोतिहारी में पत्रकार की गला रेतकर 'हत्या', 3 दिन बाद मिला शव
Zee News
Motihari Samachar: मनीष शनिवार से लापता थे, जिसकी शिकायत उनके पिता संजय सिंह ने थाने में की थी. संजय सिंह ने इस मामले में किसी अनहोनी की आशंका को लेकर स्थानीय पुलिस के पास एक शिकायत की थी.
Motihari: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से मंगलवार की शाम तीन दिनों से लापता पत्रकार मनीष कुमार सिंह का शव पुलिस ने बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि गला रेतकर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कोटवा पंचायत स्थित बथूआहा टोला के रहने वाले मनीष का शव मंगलवार की शाम हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार गांव के पास एक गड्ढे से बरामद किया गया है. इनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है.More Related News