
Bihar: 12 साल की मासूम को कैरोसिन डालकर जलाया, एक पौधा उखाड़ने की मिली खौफनाक सजा
Zee News
Girl Burnt For Plucking A Plant: पौधा उखाड़ने के बाद आरोपी और उसकी पत्नी ने बच्ची की जमकर पिटाई कर दी. जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने बच्ची के शरीर पर कैरोसिन तेल डालकर आग लगा दी.
बेगूसराय: बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) जिले के बरौनी थाना इलाके से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक 12 साल की बच्ची को पौधा उखाड़ने पर कैरोसिन तेल डालकर उसे आग (Girl Burnt For Plucking A Plant) के हवाले कर दिया गया. बता दें कि 12 साल की मासूम को जलाने की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद आनन-फानन में बच्ची को हॉस्पिटल में एडमिट (Girl Burnt For Plucking A Plant) करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.More Related News