
Bihar: विधान सभा में हेलमेट और काला मास्क पहन पहुंचे RJD विधायक, जानें क्या है कारण?
Zee News
बिहार विधान सभा के मॉनसून सत्र (Bihar Assembly Monsoon Session) के पहले ही दिन एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक सत्र में हिस्सा लेने के लिए सिर पर हेलमेट और काला मास्क पहनकर पहुंचे.
पटना: बिहार विधान सभा के मॉनसून सत्र (Bihar Assembly Monsoon Session) के पहले दिन सोमवार को विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक हेलमेट पहनकर और काला मास्क लगाकर सदन पहुंचे. इसके साथ ही विधायक फर्स्ट ऐड किट लेकर भी पहुंचे थे. दरअसल करीब चार महीने पहले सदन में हुई हिंसा को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर दबाव बनाने के लिए राजद की ओर से यह सांकेतिक विरोध किया गया है. आरजेडी विधायकों (RJD MLAs) ने 23 मार्च की घटना की ओर इशारा करते हुए दावा किया कि वे डरे हुए हैं, क्योंकि यह सरकार उन्हें अचानक से पिटवा सकती है. बता दें कि 23 मार्च को पुलिस बल को कथित तौर पर बगैर वारंट की गिरफ्तारी की शक्ति देने वाला एक विधेयक सदन में पेश करने के बाद अभूतपूर्व स्थित देखने को मिली थी. उस दिन विधान सभा अध्यक्ष के कक्ष का घेराव करने वाले विपक्ष के विधायकों को हटाने के लिए सदन में पुलिस बुलानी पड़ी थी.More Related News