
Bihar: लॉकडाउन की खिलाफवर्ज़ी करने पर पुलिस ने दी ये अनोखी सज़ा, वायरल हो रहा VIDEO
Zee News
मुल्क में बढ़ते कोरोना के मामलों के सबब कई सूबों ने लॉकडाउन लगा रखे हैं. ऐसे वक्त में भी कुछ लोग लॉकडाउन की खिलाफवर्ज़ी करते हुए दिख रहे हैं, इस सूरते हाल से निमटने के लिए पुसिल को भी अलग अगल तरीके अपनाने पड़ रहे हैं.
किशनगंज: इस पूरा मुल्क कोरोना जैसे वबाई मर्ज़ से जूझ रहा है. कोरोना के मरीज़ों की तादाद भी लगातार भढ़ती जा रही है. मुल्क के अस्पतलों पर आए दिन दबाव में इज़ाफ़ा होता जा रहा है और ज्यादातर रियासतों और शहरों को फिलहाल बेड व ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इन हालात के मद्देनज़र अलग अलग रियासतों और शहरों में मकामी हालात के एतबार से कई सारी पाबंदियां लगाई गई हैं. कई सूबों ने लॉकडाउन लगा रखे हैं. ऐसे वक्त में भी कुछ लोग लॉकडाउन की खिलाफवर्ज़ी करते हुए दिख रहे हैं, इन सूरते हाल से निमटने के लिए पुसिल को भी अलग अगल तरीके अपनाने पड़ रहे हैं. लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर आजकल किशनगंज पुलिस बिहार में ऐसे सजा देती हैं — manish (@manishndtv)More Related News