
Bihar: लगातार बारिश से मंडरा रहा बाढ़ का ख़तरा, केंद्रीय जल बोर्ड ने जारी किया अलर्ट
Zee News
Bihar flood: बिहार के पश्चिमी चंपारण समेत सूबे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है. इसके अलावा कई गांवों और शहर के मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति आ गई है.
पटना: बिहार में मॉनसून ने एंट्री के साथ ही ऐसा असर दिखाया कि रियासत के ज्यादातर इलाकों में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. फिलहाल सूरते हाल ये है कि बारिश की वजह से सूबे की अहम नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. Flood Bulletin issued by CWC, for Rivers & in is appended. पश्चिमी चंपारण समेत सूबे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है. इसके अलावा कई गांवों और शहर के मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति आ गई है. वाल्मीकिनगर गंडक बराज से करीब साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज गंडक नदी में किया गया. इससे गंडक किनारे बसे कई गांवों में पानी घुस गया.More Related News