
Bihar में वोटबैंक मजबूत करने में जुटी JDU! विश्वासपात्रों को निगम-बोर्ड में देगी जगह
Zee News
Bihar Samachar: पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद से जेडीयू ना केवल सोशल इंजीनियरिंग दुरूस्त कर जातिगत समीकरणों को साधने में जुटी है बल्कि एक बार फिर मुस्लिम, कुशवाहा और सवर्ण समुदाय के वोटरों को साधने में जुटी है.
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Chunav 2021) के बाद तीसरे नंबर की पार्टी बनी JDU लगातार अपने कुनबे को बढ़ाने में जुटी है. इसे लेकर ना केवल संगठन को मजबूत किया जा रहा है बल्कि पुराने रूठे दोस्तों को भी मनाने का दौर जारी है. ऐसे में जदयू अब आयोग, निगम, बोर्ड की खाली पड़ी सीटों पर अपने विश्वासपात्रों को बैठाने के मंथन में जुटी हैं. जातिगत समीकरणों साधने में जुटी JDU! पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद से जेडीयू ना केवल सोशल इंजीनियरिंग (Social Engineering) दुरूस्त कर जातिगत समीकरणों (Caste Equation) को साधने में जुटी है बल्कि एक बार फिर मुस्लिम, कुशवाहा और सवर्ण समुदाय के वोटरों को साधने में जुटी है. बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एकमात्र विधायक जमां खान को न केवल JDU की सदस्यता ग्रहण करवाई गई, बल्कि उनको मंत्री पद भी दिया गया.More Related News