
Bihar में 'मिलावटी गैंग' फूड टेस्टिंग लैब बंद होने का उठा रहे हैं फायदा, होली में बढ़ने वाली है मुसीबत
Zee News
होली का त्योहार बेहद नजदीक है, लिहाजा लोगों ने होली की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. होली का सीजन आते ही मिलावटी मिठाई और अन्य मिलावटी खाद्य पदार्थों के धंधेबाज भी सक्रिय हो चुके हैं, क्योंकि त्योहारों के मौसम में लोग बड़ी मात्रा में मिठाई, खोवा, मेवा की खरीदारी करते हैं.
Patna: होली का त्योहार बेहद नजदीक है, लिहाजा लोगों ने होली की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. होली का सीजन आते ही मिलावटी मिठाई और अन्य मिलावटी खाद्य पदार्थों के धंधेबाज भी सक्रिय हो चुके हैं, क्योंकि त्योहारों के मौसम में लोग बड़ी मात्रा में मिठाई, खोवा, मेवा की खरीदारी करते हैं. लिहाजा नकली खाद्य सामग्रियों का धंधा करने वाले धंधेबाज भी ज्यादा मुनाफे के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते. उधर, फूड सेफ्टी डिपार्मेंट भी ऐसे धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई करता है. लेकिन ये होगा कैसे, क्योंकि राज्य का इकलौता फूड टेस्टिंग लैब भी बंद हो चुका है, जिसकी वजह से नकली धंधेबाजों पर शिकंजा कसने में डिपार्टमेंट को परेशानी का सामना करना पड़ता है. होली में नकली मिठाई के धंधेबाज सक्रिय-More Related News