
Bihar: बांका के बाद अब अररिया में भी हुआ बम धमाका, एक शख्स का उड़ा हाथ
Zee News
बैरगाछी थाना के एसएचओ हरेंद्र कुमार ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बात का इम्कान है कि ज़ख्मी शख्स के झोले में बम था.
अररिया: बिहार के अररिया जिले में बैरगाछी ओपी इलाके के बुधेश्वरी गांव में गुरुवार की देर रात एक बम धमाका हुआ है. इस धमाके की जवह से एक शख्स गंभीर तौर से ज़ख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि धमाके के सबब उस आमदी का दाहिना हाथ पूरी तरह उड़ गया. वहीं जिस्म के बाकी हिस्सों पर भी चोट आई है. इस हादसे की खबर मिलते ही पहुंची पुलिस ने ज़ख्मी शख्स को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया. गांव वालों ने बताया कि देर रात अचानक हुई आवाज से लोग सहम उठे थे और आसपास अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया था. इसके बाद फौरन गांव वालों ने इस मामले की पुलिस को खबर दी. बम धमाके की खबर के बाद भारी तादाद में पुलिस पहुंची. घटनास्थल पर मोहम्मद आफरोज नाम का ज़ख्मी घायल पड़ा था. इसके अलावा वहीं मौके पर से दो जिंदा बम भी पड़े थे.More Related News