
Bihar: प्रवासी मजदूरों को घर लौटने की खुशी, लेकन रोजगार की भी चिंता
Zee News
बिहार की राजधनी पटना से सटे मोकामा के सैकड़ों लोग अन्य प्रदेशों में रहकर अपना पेट पालते थे. ऐसे कई लोग अब वापस अपने गांव चले आए हैं.
पटना: कोरोना की दूसरी लहर में देश के करीब-करीब सभी हिस्सों में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद बिहार के परदेसी अब वापस अपने प्रदेश लौटने लगे हैं. इन्हें अपने राज्य लौटने के लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं. लौटे प्रवासी मजदूरों को अब काम की चिंता सताने लगी है. कोई किसानी की बात कर रहा है, तो कई लोग मजदूरी की बात कर रहे हैं. बिहार की राजधनी पटना से सटे मोकामा के सैकड़ों लोग अन्य प्रदेशों में रहकर अपना पेट पालते थे. ऐसे कई लोग वापस अपने गांव चले आए हैं. घोसवारी गांव के रहने वाले आनंद कुमार कहते हैं कि इस गांव के दर्जनों लोग बाहर कमाने गए थे और अब लॉकडाउन की आशंका के बाद वापस घर लौट आए हैं या लौटने की तैयारी कर रहे हैं.More Related News