
Bihar: थाने में पुलिस के सामने ही रेत दिया पत्नी का गला, आरोपी हुआ गिरफ्तार
Zee News
दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े हुआ करते थे, जिससे दुखी होकर पत्नी अपने मायके आ गई. पति भी पत्नी के मायके आ गया. यहां भी उसने पत्नी से झगड़ा किया, जिसके बाद सुलह कराने की नीयत से उनको थाने ले जाया गया.
वैशाली: पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होना आम बात है. लेकिन कई बार ये लड़ाई झगड़ें बहुत सीरियस हो जाते हैं. ऐसे ही एक खबर बिहार से सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को मारने के लिए उसका गला रेत दिया. हैरानी की बात ये है कि ये घटना पुलिस थाने में हुई. महिला को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार ये घटना वैशाली जिले के महुआ थाने की है. गोरौल थाने के मझिया गांव में रहने वाले मोहम्मद सोनू और उनकी पत्नी शबनम खातून के बीच अच्छे संबंध नहीं थे. दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े हुआ करते थे. शबनम दो दिन पहले परेशान होकर अपने मायके चली आई. महिला का मायका महुआ थाने के महादेवमठ में है. पत्नी के पीछे-पीछे सोनू भी ससुराल पहुंच गया और वहां आकर शबनम से लड़ने-झगड़ने लगा.More Related News