
Bihar: गया में लड़के को जबरन थूक चटवाया, 6 गिरफ्तार; 8 आरोपियों को तलाश रही SIT
Zee News
Gaya Spitting Case: मामले में वजीरगंज थाने में 12 अप्रैल को IPC की धाराओं, IT कानून और SC-ST Act की धाराओं में कुल 14 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी थी. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित SIT की छापामारी जारी है.
पटना: बिहार के गया (Gaya) जिले में एक लड़के को कुछ लोगों की मौजूदगी में थूक चटवाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस (Bihar Police) मुख्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 12 अप्रैल की दोपहर गया के SSP के सरकारी मोबाईल नंबर के व्हाट्सएप पर एक वीडियो मिला जिसमें एक लड़के को जबरन थूक चटवाया जा रहा है. फौरन केस की जांच कराई गई तो पता चला कि वायरल वीडियो कढ़ौना गांव का है. वीडियो में दिखे लोगों की पहचान के बाद 6 लोगों को गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.More Related News