
Bihar: ऑर्केस्ट्रा के साथ धूमधाम से निकली Shav Yatra, नाचते गाते श्मशान घाट पहुंचे लोग
Zee News
Bihar Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर एक डांसर भोजपुरी गानों पर ठुमके लगा रही है. शव को कंधा देते हुए लोग भी झूम रहे हैं. शव यात्रा साधपुर से निकलकर डुमाई गढ़ शमशान घाट पहुंची थी.
पटना: भारत (India) में जब कोई बुजुर्ग भरा पूरा परिवार छोड़कर दुनिया से जाता है तो उसकी अंतिम यात्रा (Shav Yatra) बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है. इस सिलसिले की हालिया मिसाल बिहार (Bihar) के सारण में देखने को मिली जहां एक बेटे ने गाजे-बाजे के साथ अपने पिता के शव को अंतिम निवास तक ले जाने का इंतजाम किया. दरअसल, 104 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले बुजुर्ग के बेटे ने परिवार के साथ चर्चा करते हुए अपने पिता के आखिरी सफर को यादगार बनाने का फैंसला किया. दैनिक हिंदुस्तान में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बेटे ने गाजे-बाजे के साथ पिता को विदा किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.More Related News