
Big Boss: करण जौहर से बोलीं दिव्या अग्रवाल, 'कोई तो लड़का भेज दो मेरे लिए'
Zee News
बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. संडे को प्रसारित हुए शो में सभी कंटेस्टेंट समेत करण जौहर ने भी खूब मस्ती की. शो में बहुत से कंटेस्टेंट्स अपने कनेक्शन को खो चुके हैं. उनमें दिव्या अग्रवाल भी शामिल हैं.
नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. संडे को प्रसारित हुए शो में सभी कंटेस्टेंट समेत करण जौहर ने भी खूब मस्ती की. शो में बहुत से कंटेस्टेंट्स अपने कनेक्शन को खो चुके हैं. उनमें दिव्या अग्रवाल भी शामिल हैं. इस मौके पर दिव्या अग्रवाल ने करण जौहर को अपना दर्द बयान किया है. दिव्या ने करण से कहा कि उनके लिए भी किसी लड़के को ले आएं जिससे उनका कनेक्शन बन सके. दिव्या कहती हैं कि 'कोई तो लड़का भेज दो मेरे लिए'. दिव्या अग्रवाल ने यह बात उस वक्त कही जब पिछले हफ्ते शो से निकाले गए जीशान खान के बारे में बात चल रही थी. क्योंकि जीशान खान का दिव्या अग्रवाल के साथ कनेक्शन था.More Related News