
BHU में विवादों के बीच MS का इस्तीफा, नाराजगी चल रहे प्रो. केके गुप्ता को मिली जिम्मेदारी
Zee News
सूत्रों की माने तो प्रो. माथुर से बीएचयू के कोविड अस्पताल का कार्यभार नहीं संभल पा रहा था. उन्होंने लागतार लापरवाही सामने आने के बाद इस्तीफा दिया.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के सबसे अस्पतालों में से एक वाराणसी के बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर एसके माथुर ने गुरुवार के अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले इस अस्पताल में कोविड प्रबंधन को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं और किरकिरी हो रही थी. प्रो. एसके माथुर काफी दबाबाव में थे.More Related News