
BHU में डेयरी और खाद्य प्रौद्योगिकी में शुरू होगा B.Tech कोर्स, जानें कब से मिलेगा एडमिशन
Zee News
बीएचयू में दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग में डेयरी प्रौद्योगिकी और खाद्य प्रौद्योगिकी में बीटेक कोर्स की शुरूआत की जा रही है
वाराणसी: वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 2 नए विषयों में बीटेक कोर्स की शुरुआत की जा रही है. ये दो विषय डेयरी प्रौद्योगिकी और खाद्य प्रौद्योगिकी हैं, इन दोनों विषयों में चार वर्षीय बीटेक कोर्स का संचालन होगा. इनमें इसी सत्र यानी 2021-22 से बीटेक कोर्स की शुरूआत होगी. यूनिवर्सिटी ने इससे संबंधित प्रेस रिलीज भी जारी किया है. कैसे मिलेगा एडमिशन दोनों पाठ्यक्रमों में 30-30 सीटें होंगी. कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा. देश में डेयरी एवं खाद्य उद्योग लगभग 20 फीसद की दर से बढ़ रहा है. इन दोनों ही क्षेत्रों में कुशल स्नातकों की काफी मांग है. कोर्स के आने से बीएचयू अब दुग्ध प्रौद्योगिकी पर काफी बेहतर कार्य कर सकेगा.More Related News