
Bhopal: डॉक्टरों ने 20 साल की लड़की के पेट से निकाला 16 KG का Tumour, 6 घंटे तक चला ऑपरेशन
Zee News
16-Kilogram Tumour removed: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में डॉक्टरों ने 6 घंटे के ऑपरेशन के बाद 20 साल की लड़की के पेट से 16 किलोग्राम का ट्यूमर (16-Kilogram Tumour) निकाला है.
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कमाल का काम किया है और एक लड़की के पेट से 16 किलोग्राम का ट्यूमर (16-Kilogram Tumour) बाहर निकाला है. डॉक्टरों ने रविवार को 6 घंटे तक चली सर्जरी के बाद 20 साल की लड़की के पेट से 16 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला है. हॉस्पिटल के मैनेजर देवेंद्र चंदोलिया ने बताया कि लड़की के ओवरी के पास ट्यूमर था और सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है. लड़की की हालत अब स्थिर है. उन्होंने बताया, 'लड़की मध्य प्रदेश के राजगढ़ के रहने वाली है और दो दिन पहले वह अस्पताल आई थी. उसका ट्यूमर बहुत बड़ा था और उसे खाना खाने के अलावा चलने में भी समस्या हो रही थी. इस ट्यूमर को डिम्बग्रंथि ट्यूमर (Ovarian Tumour) के रूप में जाना जाता है. लड़की का वजन 48 किलोग्राम था और ट्यूमर का वजन 16 किलोग्राम था.'More Related News