
Bhind: शादी में नहीं बुलाने पर पड़ोसी ने दूल्हे को जमकर पीटा, शराब के लिए मांगे पैसे
Zee News
शादी में नहीं बुलाने पर आरोपी नरेंद्र कुशवाह ने नवविवाहित से शराब के लिए 500 रुपये की मांग भी की. इस पर पीड़ित ने कुशवाह को 100 रुपये दे भी दिए लेकिन, वह और पैसों की मांग करते हुए उसकी पिटाई करता रहा.
भिंड: शादी-विवाद में अक्सर हम सभी अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को न्योता देते हैं ताकि वह लोग कार्यक्रम में शिरकत कर सके. लेकिन आजकल कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से समारोह में सीमित संख्या में ही लोगों के जुटने की इजाजत है. फिर भी क्या कभी आपने ऐसी घटना के बारे में सुना है कि जिसमें शादी में न बुलाए जाने पर पड़ोसी ने दूल्हे को ही पीट डाला हो. मध्य प्रदेश के भिंड से ऐसा ही एक अजब-गजब मामला सामने आया है. भिंड जिले में एक नवविवाहित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी है कि शादी में नहीं बुलाने को लेकर गांव के ही एक पड़ोसी ने उसकी पिटाई की है. पुलिस ने एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना रविवार रात को देहात थाना क्षेत्र के चंदूपुरा गांव की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी नरेंद्र कुशवाह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.More Related News