
Bharatpur में 33 ऊंटों को कराया गया मुक्त, तस्करों के आरोप में दो गिरफ्तार
Zee News
Bharatpur Crime News: अखलेश अलवर जिले व आदिल हरियाणा के नूंह मेवात जिले का रहने वाला है. इन दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 33 ऊंटों को मुक्त कराया गया.
Bharatpur: राजस्थान पुलिस ने राज्य पशु ऊंट की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 33 ऊंटों को मुक्त करवाया. इन ऊंटों को हरियाणा ले जाया जा रहा था. भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को थाना सीकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ऊंटों को तस्करी कर पैदल हरियाणा की तरफ ले जा रहे हैं. ये भी पढ़ें-More Related News