
Bharat Biotech ने भ्रष्टाचार के आरोप के बाद ब्राज़ील की 2 कंपनियों के साथ समझौता रद्द किया
Zee News
भारतीय कंपनी (Bharat Biotech) ने ब्राजील सरकार के साथ कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराक की आपूर्ति का समझौता किया था.
हैदराबाद: भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने ब्राज़ील की दवा बनाने वाली कंपनी प्रेसीसा मेडिकामेंटॉस और एनविक्सिया फार्मेस्यूटिकल्स लि. के साथ कोविड19 के अपने टीके कोवैक्सीन के कारोबार में सहयोग के करार को रद्द कर दिया. कंपनी ने ब्राजील में वैक्सीन के अनुबंधों में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद यह कदम उठाया है. भारत बायोटेक ने शुक्रवार को कहा, "हमने फौरी तौर पर ज्ञापन समझौता समाप्त कर दिया है. इस समझौते के बावजूद कंपनी कोवैक्सिन के लिए वहां के नियामक से अनुमोदन प्राप्त करने के अमल को पूरा करने के लिए दवा नियामक निकाय एएनवीआईएसए के साथ पूरी मेहनत से काम करना जारी रखेगी." भारत बायोटेक ने कहा कि वह कानूनी जरूरतों के मुताबिक अलग-अलग देशों में कोवैक्सीन के लिए मंजूरी हासिल करने की पूरी कोशिश कर रही है.More Related News