
Bettiah: भरवा दी मिट्टी, हो गया राशि का भुगतान और कागजों पर बन गई पीसीसी सड़क
Zee News
Bettiah Samachar: नरकटियागंज प्रखंड के भसुरारी पंचायत के वार्ड नंबर 9 विशुनपुरा में पीसीसी सड़क का निर्माण योजना 2017-18 के अंतर्गत होना था. जिसमें योजना की कुल राशि 1 लाख 56 हजार 500 रुपए स्वीकृत कर योजना के लिए भुगतान भी हो गया.
Bettiah: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में वर्ष 2017-18 में ही एक सड़क बननी थी. जिसके लिए योजना की राशि का भुगतान भी हो गया, राशि की निकासी भी हो गई, यहां तक कि कागजों में सड़क निर्माण कार्य भी पूरा होने की बात कह दी गई है लेकिन आज तक यहां सड़क बनी ही नहीं. दरअसल, नरकटियागंज प्रखंड के भसुरारी पंचायत के वार्ड नंबर 9 विशुनपुरा में पीसीसी सड़क का निर्माण योजना 2017-18 के अंतर्गत होना था. जिसमें योजना की कुल राशि 1 लाख 56 हजार 500 रुपए स्वीकृत कर योजना के लिए भुगतान भी हो गया. यहां तक कि कागजी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई, जिसमें दिखाया गया कि सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. लेकिन धरातल पर सड़क निर्माण के नाम पर बस मिट्टी भराई का काम हुआ है. योजना की कुल राशि की निकासी भी हो गई है.More Related News