
Bettiah: पुलिस ने तस्करों पर कसा शिकंजा, 400 ग्राम गांजा के साथ 1 शातिर गिरफ्तार
Zee News
Bettiah Samachar: पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के पारसा गांव से 400 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Bettiah: बेतिया जिले के नरकटियागंज में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से 400 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार, पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के पारसा गांव से 400 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि 'गुप्त सूचना मिली कि परसा गांव में रिंकू कुमार नाम का व्यक्ति गांजा बेचने का धंधा करता है. साथ ही, वह गांजा को बेचने के लिए दूसरी जगह लेकर जाने फिराक में है.'More Related News