
Best LIC Policy: ये है LIC की बेस्ट पॉलिसी, रोजाना करने होंगे 76 रुपये जमा; मैच्योरिटी पर मिलेंगे 10 लाख
Zee News
Best LIC Policy: LIC की पॉलिसी पर लोग काफी भरोसा करते हैं. अगर आप भी LIC की किसी पॉलिसी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक बेहतरीन पॉलिसी बताने जा रहे हैं. इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको रोजाना 76 रुपये जमा करने होंगे. पॉलिसी के मैच्योर हो जाने पर आपको 10 लाख रुपये से ज्यादा मिलेंगे.
नई दिल्ली. Best LIC Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर बेहतरीन स्कीम्स पेश करता रहता है. लोग निवेश करने के लिए LIC की पॉलिसी पर भरोसा करते हैं. अगर आप भी LIC की किसी पॉलिसी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक बेस्ट पॉलिसी बताने जा रहे हैं. इस पॉलिसी से मैच्योरिटी बेनिफिट के साथ-साथ लाइफ टाइम के लिए (100 साल) के लिए टर्म इंश्योरेंस का लाभ मिलता है. मैच्योरिटी के बाद भी अगर पॉलिसी होल्डर की मौत होती है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड का लाभ अलग से मिलता है. आइये जानते हैं इस पॉलिसी की पूरी डिटेल्स
इस शानदार पॉलिसी का नाम है जीवन आनंद पॉलिसी. इस पॉलिसी में 18 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. ये एक नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है. मतलब, इस पैसे को शेयर मार्केट में नहीं लगाया जा सकता है, जिस वजह से रिस्क फैक्टर भी न के बराबर है. इस पॉलिसी का मिनिमम सम अश्योर्ड 1 लाख रुपए का है. वहीं, मैक्सिमम सम अश्योर्ड की कोई अपर लिमिट नहीं है. जीवन आनंद पॉलिसी के लिए प्रीमियम टर्म और पॉलिसी टर्म समान है. मतलब, जितने साल की पॉलिसी होगी, उतने ही साल के लिए प्रीमियम जमा करना होगा. इस पॉलिसी के लिए 18 से 50 साल की उम्र वाले लोग एलिजिबल हैं. इसके अलावा मैक्सिमम मैच्योरिटी एज 75 साल है. पॉलिसी टर्म 15 से 35 सालों तक है.