)
Bengaluru Fridge Case: महालक्ष्मी को मारने वाला क्या चाहता था? क्यों किए '59 टुकड़े', मुख्य संदिग्ध मरते वक्त बता गया
Zee News
Bengaluru Mahalakshmi Case: मुख्य संदिग्ध मुक्तिरंजन प्रताप रे ओडिशा के भद्रक जिले के धुसुरी पुलिस स्टेशन की सीमा में मृत पाया गया. उसने मरते वक्त कुछ ऐसी जानकारी दे दी, जिससे महालक्ष्मी को उसने क्यों मारा यह पता चल गया.
Bengaluru News: बेंगलुरु में 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी की नृशंस हत्या ने सबको हिला कर रख दिया. हत्यारा उनका क्षत-विक्षत शव रेफ्रिजरेटर में रखकर भाग गया. इस बीच मुख्य संदिग्ध मुक्तिरंजन प्रताप रे ने ओडिशा में फांसी लगाकर खुद की जान ले ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी ओडिशा के भद्रक जिले के धुसुरी पुलिस स्टेशन की सीमा में मृत पाया गया.
More Related News