)
Bengaluru Blast: रामेश्वरम कैफे में हुए IED धमाके में अब तक अधिकारियों के हाथ क्या लगा? 10 पॉइंट में समझें
Zee News
Bengaluru Cafe Blast: बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस कई सुरागों पर जांच कर रही है. जांच जोरों पर है. अब तक मिले अलग-अलग सुरागों पर कई टीमें काम कर रही हैं. मामले की संवेदनशीलता और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए मीडिया से अपील है कि वह अटकलों में शामिल न हो और सहयोग करे.
Bengaluru Cafe Blast: फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की एक टीम ने शुक्रवार को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में रामेश्वरम कैफे में गुरुवार को हुए बम विस्फोट की जांच की. धमाके में 10 लोग घायल हो गए हैं. बेंगलुरु पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 471 और यूएपीए की धारा 16, 18 और 38 के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 और 4 भी जोड़ी हैं.
More Related News