
Bengaluru में RSS की अहम बैठक, संघ के विस्तार समेत कई मुद्दों पर होगा मंथन
Zee News
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरूण कुमार ने बेंगलुरु (Bengaluru) में कहा, ‘अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) पिछले तीन साल में किये गये कार्यों की समीक्षा करेगी और अगले तीन साल में किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा करेगी.
बेंगलुरु: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में फैसला लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha ) की बैठक को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में 19 मार्च से शुरू हो रही बैठक 20 मार्च तक चलेगी. इस दौरान संगठन के कामकाज की समीक्षा होगी. यहां संघ के विस्तार पर भी मंथन होगा वहीं RSS के सरकार्यवाह (महासचिव) को भी इसी मंच से चुना जाएगा. संघ के एक शीर्ष पदाधिकारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रतिनिधि सभा द्वारा देश के मौजूदा परिदृश्य पर चर्चा करने की संभावना है. दरअसल, उनसे यह पूछा गया था कि क्या केंद्र के नये कृषि कानूनों को लेकर हो रहे किसानों के प्रदर्शन (Farmer's Protest) पर भी बैठक में चर्चा होगी. इससे पहले, अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक बुधवार 17 मार्च को शुरू हुई जो 18 मार्च तक चलेगी.More Related News