![Bengaluru में Mysterious आवाज से हड़कंप, याद आया बीते साल का मंजर; देर तक हिलती रहीं थी खिड़कियां](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/02/862131-banglore-file.jpg)
Bengaluru में Mysterious आवाज से हड़कंप, याद आया बीते साल का मंजर; देर तक हिलती रहीं थी खिड़कियां
Zee News
Mysterious voice in Bengaluru: रहस्यमयी आवाज ने बीते साल मई में सुनने को मिली ऐसी ही आवाज के बाद सामने आए मंजर की यादें ताजा करा दीं. तब लोग कई घंटे तक घर से बाहर रहे थे. जबकि प्रशासन ने इसे भूकंप मानने से इनकार कर दिया था.
बेंगलुरू: शुक्रवार की दोपहर बेंगलुरु के दक्षिणी हिस्से में एक रहस्यमयी तेज आवाज सुनी गई, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई. इस घटना ने पिछले साल भारतीय वायुसेना के एक जेट के कारण आई आवाज के बाद दिखे मंजर की यादें ताजा कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि क्या ये पिछले साल मई में एक सुपर सोनिक प्लेन की तरह आवाज करने वाला सोनिक बूम था. आज दोपहर करीब 12.30 बजे बेंगलुरु के कई हिस्सों में तेज आवाज सुनाई दी. जिसके बाद कई लोगों ने अपना अपना अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किए. ये आवाज सरजापुर, जेपी नगर, बेन्सन टाउन, उल्सूर, इसरो लेआउट, एचएसआर लेआउट, दक्षिण बेंगलुरु और पूर्वी बेंगलुरु तक सुनी गई. कुछ निवासियों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि इस रहस्यमयी तेज आवाज की वजह से उनके घरों की खिड़कियां फट गईं. वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने कहा, 'यह क्या था, एक और सोनिक बूम?![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.