
Bengaluru में होटल को बिल से 40 पैसे ज्यादा लेना पड़ा भारी, वकील ने लगाया धोखा देकर लाखों कमाने का आरोप
Zee News
बेंगलुरु के वकील और कार्यकर्ता टी नरसिम्हा मूर्ति ने बिल से 40 पैसे ज्यादा लेने का आरोप लगाकर होटल पर केस दर्ज किया है और कहा है कि बिल को राउंडऑफ कर होटल मालिक लाखों रुपये कमा रहे हैं.
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक होटल को बिल से 40 पैसे ज्यादा लेना भारी पड़ा है और यह मामला कोर्ट पहुंच गया है. एक वकील और कार्यकर्ता ने 40 पैसे के लिए एक होटल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है और बिल का राउंडऑफ करने के खिलाफ होटल को कोर्ट में घसीटा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टी नरसिम्हा मूर्ति नाम के वकील ने बैंगलोर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग से संपर्क कर होटल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि मार्च महीने में वह होटल में गए थे, जहां उनका बिल 264.60 पैसे होना चाहिए था लेकिन होटल वालों ने बिल 265 रुपये बनाकर दिया.More Related News