
Bengaluru: बिग बी के नाम से रजिस्टर्ड कार हुई जब्त, चला रहा था सलमान खान
Zee News
रॉल्स रॉयस कार के वर्तमान मालिक ने कहा कि मैंने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को 6 करोड़ रुपये का भुगतान करके इस रोल्स-रॉयस को सीधे खरीदा है.
बेंगलुरु: कर्नाटक ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने रविवार रात बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के नाम रजिस्टर्ड रॉल्स रॉयस जब्त की है जिसे सलमान खान नाम का ड्राइवर चला रहा था. हालांकि, बाद में पता चला कि अमिताभ बच्चन से लग्जरी कार खरीदने वाले बेंगलुरू के व्यक्ति ने वाहन का रजिस्ट्रेशन अपने नाम नहीं कराया था. अधिकारियों ने कार के मौजूदा मालिक बाबू को जरूरी दस्तावेज पेश करने और वाहन को छुड़वाने के लिए कहा है. विभाग ने इसके अलावा 6 अन्य लग्जरी कारों को भी जब्त किया है. दरअसल परिवहन विभाग ने टैक्स का भुगतान नहीं करने, जरूरी दस्तावेज और बीमा नहीं होने के लिए बेंगलुरु में पॉश यूबी सिटी इलाके के पास एक कैंपेन चलाया था.More Related News