Bengal Politics: दिल्ली से बंगाल तक सीएम ममता की घेराबंदी! राष्ट्रपति पर TMC मंत्री के विवादित बोल से सियासी संग्राम
AajTak
प. बंगाल में TMC के मंत्री अखल गिरि के अमर्यादित बयान के खिलाफ सियासी बवाल मच गया है. बंगाल सुलग रहा है और बीजेपी सड़क पर उतर चुकी है. ममता बनर्जी के मंत्री अखिल गिरि का पुतला फूंका गया. बंगाल के अलग-अलग शहरों में अखिल गिरि के खिलाफ मामले दर्ज हो रहे हैं. बीजेपी का ये गुस्सा, ये तल्ख तेवर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अखिल गिरि के बयान को लेकर हैं. अखिल गिरी ने शर्मनाक बयान नंदीग्राम में एक सभा को संबोधित करते हुए दिया, जिस पर अब सियासत सुलग उठी है. देखें ये वीडियो.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.