
Bengal Election: BJP जल्द जारी करेगी कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट, CEC की बैठक में हुआ अंतिम फैसला!
Zee News
केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की ये बैठक दिल्ली (Delhi) स्थित बीजेपी (Delhi) मुख्यालय में आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
नई दिल्ली: असम और पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (Assembly Election 2021) में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार शाम केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की दूसरी बैठक बुलाई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इससे पहले भी BJP ने CEC की बैठक बुलाई थी, जिसमें विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी. पहली लिस्ट में असम और पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के पहले दो चरणों से संबंधित सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी शामिल थे. जबकि अन्य सीटों पर कैंडिडेट कौन होगा, इसपर विचार किया जा रहा है. आज हुई इस बैठक के बाद ये कयास लगाए जा रह हैं बीजेपी जल्द ही कैंडिडेट्स की अगली लिस्ट जारी कर सकती है.More Related News