
Bengal Assembly Election: ओवैसी ने इन सीटों पर उतारे थे अपने उम्मीदवार, लेकिन हो गया खेला, जानिए डिटेल्स
Zee News
West Bengal Assembly Election 2021: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बंगाल की सिर्फ 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, ये वो सीटें थीं जहां मुस्मिल अबादी अकसरियत में है.
कोलकाता: रियासत बिहार के असेंबली इलेक्शंस में कामयाबी के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) बंगाल विधानसाभ चुवाव में बिहार की काम्याबी को दोहराने उतरे थे, लेकिन बंगाल की सरज़मीन पर उनकी ये आर्ज़ू पूरी नहीं हुई. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पहले फुरफुराशरीफ़ के पीरज़ादा अब्बास सिद्दीकी के साथ इत्तिहाद करने की कोशिश की थी, लेकिन ओवैसी को अब्बास सिद्दीकी का साथ नहीं मिला. जिसके बाद ओवैसी अकेली ही मैदान में उतरे.More Related News