
Bengal: मायके में रह रही थी पत्नी, पति को जब अचानक घर के पास दिखी तो 128 बार किया चाकू से वार
Zee News
यह मामला कोलकाता में हुगली के थाना चुचुड़ा चौकबाजार का है. आरोपी राजू मंडल की पत्नी रिंकू मंडल अपने मायके में रह रही थीं. वह नर्स हैं और घटना वाले दिन खून का सैंपल लेने के लिए उस एरिया में गई थीं, जहां उनका सुसराल है.
हुगली: बंगाल में हत्या की कोशिश और फिर आत्महत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी पर 128 बार चाकू से वार किया और फिर खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी. जानकारी के मुताबिक, पति के दूसरी महिला से संबंधों के बारे में पता लगने के बाद पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. वह लंबे समय से अपने मायके में रह रही थी. लेकिन एक दिन अचानक जब वह उस इलाके में पहुंची जहां उसके पति का भी घर था, तो पति ने उसे वहां देख लिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी ने इसके बाद खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी.More Related News