
‘Bellbottom’ फिल्म में अभिनेत्री लारा दत्ता की इस लुक को देखकर लोग हो रहे हैरान, पहचानना मुश्किल
Zee News
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ’बेल बॉटम’ का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है. तब से लोग लारा दत्ता को देखकर काफी हैरान हैं.
नई दिल्लीः बाॅलीवुड कलाकार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ’बेलबॉटम’ का ट्रेलर जारी होने के एक दिन बाद ही फिल्म खास सुर्खियां बटोर रही है. यह फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मंगल को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और उससे एक दिन पहले सोमवार को फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज किया गया था. खास बात यह है कि जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है दर्शक लारा दत्ता के लुक को देखकर हैरान हैं. फिल्म में लारा दत्ता को पहचान पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है. इस फिल्म में लारा दत्ता ने एक देश की एक बड़ी सियासी हस्ती का किरदार निभाया है. लोग लारा के इस लुक और ट्रेलर में उनकी अदाकारी को देखकर कायल हो रहे हैं. OMG is she ?? unrecognizable... next level makeup.. the makeup artist deserves an award for this outstanding work.. @ohnadaanparinde)More Related News