
Beggars के वैक्सीनेशन को लेकर याचिका, Supreme Court ने केंद्र और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब
Zee News
सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम याचिका पर सुनवाई करते हुए भिखारियों और आवारा लोगों के पुनर्वास और वैक्सीनेशन पर केंद्र व दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम याचिका पर सुनवाई करते हुए भिखारियों और आवारा लोगों के पुनर्वास और वैक्सीनेशन पर केंद्र व दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने कोरोना महामारी के बीच भिखारियों के वैक्सीनेशन की मांग करने वाली याचिका पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से मदद मांगी. कोर्ट में फुटपाथ पर रहने वाले लोगों और भिखारियों के वैक्सीनेशन को लेकर एक याचिका दायर की गई है. इस पर सुनवाई के दौरान मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भिखारियों और फुटपाथ पर रहने वालों को वैक्सीन दी जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि वह लोगों के भीख मांगने पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता.More Related News