BCCI Umpires: अंपायरिंग लेवल को ठीक करने में जुटी बीसीसीआई, उठाया ये बड़ा कदम
AajTak
आईपीएल 2022 में भारतीय अंपायर्स अपने फैसलों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. देखा जाए तो केवल एक भारतीय अंपायर नितिन मेनन ही इस समय आईसीसी एलीट पैनल का हिस्सा हैं.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अपने अंपायर्स के लिए एक नई कैटेगरी ए-प्लस बनाने का ऐलान किया है. इस ए-प्लस वर्ग में कुल 10 अंपायर्स को जगह मिली है. इंटरनेशनल अंपायर्स में नितिन मेनन, अनिल चौधरी, मदनगोपाल जयरमन, वीरेंद्र कुमार शर्मा और के एन अनंतपद्माभानन ए-प्लस वर्ग का हिस्सा बने हैं. वहीं रोहन पंडित, निखिल पटवर्धन, सदाशिव अय्यर, उल्हास गांधी और नवदीप सिंह सिद्धू भी ए-प्लस वर्ग का हिस्सा हैं.
सी. शम्सुद्दीन सहित 20 अंपायर ग्रुप-ए में हैं जबकि ग्रुप-बी में 60, ग्रुप-सी में 46 और ग्रुप डी में 11 अंपायरों को जगह मिली है. गुरूवार को शीर्ष परिषद बैठक में पूरी सूची रखी गई थी जिसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायरों के. हरिहरन, सुधीर असनानी और अमीष साहेबा एवं बीसीसीआई अंपायरों की उप-समिति के सदस्यों ने तैयार किया. ए-प्लस और ए वर्ग के अंपायरों को प्रथम श्रेणी मैच के लिये प्रत्येक दिन 40,000 रुपये, जबकि बी और सी वर्ग में प्रत्येक दिन 30,000 रुपये दिए जाते हैं.
पिछले सीजन के आधार पर बने हैं ग्रुप
इस मामले को लेकर बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, 'यह ग्रेडिंग नहीं है. इसमें ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें ए-प्लस नया वर्ग है. ए-प्लस और ए को भारतीय अंपायरों की क्रीम कहा जा सकता है. बी और सी वर्ग में भी अच्छे अंपायर हैं. जब घरेलू टूर्नामेंट में जिम्मेदारी देने की बात की आएगी तो ग्रुप के हिसाब से तरजीह मिलेगी. 2021-2022 सत्र में प्रदर्शन की समीक्षा के बाद ग्रुप बनाए गए हैं.
सवालों के घरे में रहते हैं भारतीय अंपायर्स
भारतीय अंपायरों के प्रदर्शन की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अक्सर आलोचना की जाती रही है. केवल एक भारतीय अंपायर मेनन ही आईसीसी एलीट पैनल का हिस्सा हैं. अधिकारी ने कहा, 'हम एलीट पैनल को ज्यादा ही तरजीह देते हैं. एलीट पैनल में केवल इंग्लैंड के तीन अंपायर हैं और ऑस्ट्रेलिया के दो अंपायर हैं. सभी स्तर पर अंपायरिंग के मानक सुधारने पर ध्यान देना चाहिए.'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.