
BBC की डॉक्यूमेंट्री पर क्या है कलह की वजह? समझिए विवाद से जुड़ा हर एक पहलू
Zee News
BBC की डॉक्यूमेंट्री में ऐसा क्या है, जो संग्राम छिड़ गया और भारत में इसपर बैन लगाना पड़ गया? आपको इस रिपोर्ट में इस पूरे विवाद से जुड़ा हर एक पहलू समझाते हैं.
नई दिल्ली: BBC की विवादित DOCUMENTARY India: the modi question अब JNU के दरवाजे पर पहुंच गया है. दरअसल. JNU में इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग किए जाने के पर्चे बांटे गए. जिसे लेकर अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है.
JNU प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी विवादित डॉक्यूमेंट्री India: the modi question को देश भर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन होने के बाद भी इस पर विवाद थमा नहीं है और इस बार विवाद के तार JNU से जुड़ रहा है.
More Related News