
Batla House Encounter Case 2008: साकेत कोर्ट आज आतंकी Ariz Khan को सुनाएगा सजा, दोपहर 2 बजे आएगा फैसला
Zee News
बाटला हाउस एनकाउंटर (Batla House Encounter) के बाद से आरिज खान उर्फ जुनैद फरार था और नेपाल में छिपा था. एनकाउंटर के दस साल बाद दिल्ली पुलिस ने 13 फरवरी 2018 को आरिज खान को भारत-नेपाल बार्डर के पास गिरफ्तार किया था.
नई दिल्ली: बाटला हाउस एनकाउंटर केस (Batla House Encounter Case 2008) में दिल्ली का साकेत कोर्ट आज सोमवार को दोपहर 2 बजे दोषी आरिज खान को सजा सुनाएगा. 8 मार्च, 2021 को कोर्ट ने आरिज खान को बाटला हाउस एनकाउंटर केस में दोषी करार दिया था. बता दें कि साकेत कोर्ट में बाटला हाउस एनकाउंटर केस (Batla House Encounter Case 2008) के दोषी आरिज खान को सजा सुनाने से पहले सजा पर अंतिम बहस भी होगी. जान लें कि आस्पेशल सेल ने रिज खान को साल 2018 में अरेस्ट किया था.More Related News